
मेरठ के सरूरपुर क्षेत्र में भूनी टोल प्लाजा पर रविवार रात बड़ा विवाद हो गया। टोल कर्मियों ने सेना के जवान कपिल (26) को खंभे से बांधकर पीटा। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
छुट्टी खत्म कर लौट रहा था ड्यूटी पर
गोटका गांव निवासी कपिल भारतीय सेना में सिपाही है और इस समय श्रीनगर में तैनात है। वह छुट्टी के बाद दिल्ली से फ्लाइट पकड़कर ड्यूटी पर लौट रहा था। उसके साथ कार में चचेरे भाई शिवम भी था।
टोल टैक्स को लेकर शुरू हुआ झगड़ा
टोल प्लाजा पहुंचने पर स्टाफ ने टैक्स मांगा। कपिल ने आर्मी कार्ड दिखाकर खुद को स्थानीय निवासी बताया और जल्दबाज़ी का हवाला देकर छूट मांगी, लेकिन स्टाफ ने दोबारा टोल मांगा। इसी पर कहासुनी शुरू हो गई।
खंभे से बांधकर की पिटाई
विवाद बढ़ने पर सिक्योरिटी इंचार्ज बिट्टू और कर्मचारी अमित भी आ गए। आरोप है कि टोल कर्मियों ने कपिल को पकड़कर खंभे से बांध दिया और लाठी-डंडों से पीटा। मारपीट में कपिल गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं, टोल स्टाफ के दो लोग भी घायल बताए जा रहे हैं।
ग्रामीणों का हंगामा और पुलिस हस्तक्षेप
सूचना पर कपिल के परिजन व ग्रामीण मौके पर पहुंचे और टोल पर जमकर हंगामा किया। विश्व हिंदू परिषद के पूर्व कार्यकर्ता अभिषेक चौहान भी वहां मौजूद रहे। ग्रामीणों ने आरोपी कर्मचारियों को हटाने और टोल का लाइसेंस रद्द करने की मांग की। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति संभाली और लोगों को शांत कराया।
दोनों पक्षों ने दी तहरीर
मारपीट के बाद दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ सरूरपुर थाने में तहरीर दी। जवान का कहना है कि टोल कर्मियों ने उसका कार्ड छीनकर बुरी तरह पीटा, जबकि स्टाफ का आरोप है कि पहले फौजी ने हमला किया।
थाना प्रभारी अजय शुक्ला ने बताया कि वीडियो सामने आया है और जांच की जा रही है। मामले की गंभीरता देखते हुए कानूनी कार्रवाई की जाएगी।