यह बात तो बिलकुल सच है कि वक़्त का कुछ भरोसा नहीं होता। कब किसकी सही सलामत चल रही जिंदगी आखिरी सांसो में तब्दील हो जाये कुछ कहा नही जा सकता। ऐसा ही एक रूह कंपा देने वाला हादसा उत्तराखंड के चम्पावत में हुआ जहां सोमवार को देर रात एक मैक्स 14 यात्रियों समेत अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई । बताया जा रहा है कि मैक्स में सवार लोग टनकपुर के पंचमुखी धर्मशाला में आयोजित शादी समारोह से लौट रहे थे । तभी देर रात 3 बजकर 20 मिनट पर टनकपुर-चम्पावत हाईवे से जुडी सूखीढांग-डांडामीनार रोड़ पर अचानक मैक्स ने अपना नियंत्रण खो दिया और 16 लोगो को खाई में लेकर गिर पड़ी ।
सूचना के बाद पुलिस व रेस्क्यू टीम ने मौके पर पंहुच कर 16 लोगो को खाई से बहार निकाला जिसमे से केवल 2 लोग बहुत ही गंभीर हालत में जीवित पाए गए। बताया जा रहा है कि जीवित लोगो में से एक मैक्स का चालक है जिसकी हालत बहुत ही गंभीर है। जीवित लोगो का उपचार किया जा रहा है। और बाकि 14 लोगो को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया । मृतक ककनई के डांडा और कठौती गाँव से है । पुलिस लगातार मामले की जांच कर रही है और यह आशंका जता रही है कि क्षमता से अधिक सवारी मौजूद होने के कारण यह हादसा हुआ।