Udham Singh Nagar News, Kichha News, Pantnagar News, Haldwani News, Rudrapur News
काशीपुर रोड पर फ्लाईओवर के पास स्थित दशमेश टीवीएस बाइक शोरूम में गुरुवार देर रात अचानक आग लग गई। आग लगते ही पूरे शोरूम में अफरा-तफरी मच गई। देखते ही देखते लपटों ने पूरी बिल्डिंग को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे अंदर खड़ी करीब 30 बाइकें, स्पेयर पार्ट्स और मोबिल तेल जलकर राख हो गए।

सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि तब तक शोरूम मालिक को लाखों रुपये का नुकसान हो चुका था।
गदरपुर निवासी गुरप्रीत सिंह रिंकू के स्वामित्व वाला यह शोरूम दशमेश टीवीएस के नाम से संचालित होता है। गुरप्रीत के अनुसार, वे गुरुवार रात शोरूम बंद कर घर चले गए थे। रात के समय बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लगी, जो धीरे-धीरे पूरे परिसर में फैल गई।
सुबह पड़ोसी ने धुआं उठता देखा और सूचना गुरप्रीत को दी। मौके पर पहुंचने पर उन्होंने देखा कि शोरूम पूरी तरह जल चुका है। तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई, जिसके बाद टीम ने आग पर नियंत्रण पाया। फिलहाल पुलिस और दमकल विभाग ने घटनास्थल का निरीक्षण कर जांच शुरू कर दी है।