
पंजाब के अमृतसर जिले में मजीठा रोड बाईपास पर सोमवार सुबह एक जोरदार धमाके से इलाके में हड़कंप मच गया। यह विस्फोट उस समय हुआ जब एक संदिग्ध युवक बम जैसी वस्तु उठाने की कोशिश कर रहा था। धमाका इतना भीषण था कि युवक के शरीर के टुकड़े-टुकड़े हो गए।
पुलिस ने गंभीर हालत में घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। अमृतसर के डीआईजी सतिंदर सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मृतक का आतंकी संगठन से जुड़ाव होने की आशंका है।
विस्फोट से पहले भेजी गई थी संदिग्ध लोकेशन की तस्वीर
डीआईजी सतिंदर सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि मृतक को एक खास स्थान की तस्वीर भेजी गई थी, जहां से उसे संदिग्ध वस्तु उठानी थी। जैसे ही उसने उस वस्तु को छूने की कोशिश की, तेज धमाका हो गया। विस्फोट इतना तेज था कि आसपास झाड़ियों में भी आग लग गई।
अभी नहीं हुई पहचान, जेब से मिले अहम सुराग
पुलिस के मुताबिक, मारे गए युवक की पहचान अब तक नहीं हो सकी है। हालांकि, उसकी पतलून की जेब से कुछ ऐसे दस्तावेज मिले हैं जो उसकी आतंकी गतिविधियों से संलिप्तता की ओर इशारा कर रहे हैं। फोरेंसिक और तकनीकी टीमों ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।
ग्रेनेड या IED? जांच जारी
विस्फोट किस प्रकार का था – यह ग्रेनेड धमाका था या कोई आईईडी, इसे लेकर जांच चल रही है। पुलिस आसपास के इलाके की गहन छानबीन कर रही है और विस्फोट से जुड़े साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया – तेज धमाके के बाद मचा अफरातफरी
घटना के प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सुबह अचानक तेज धमाके की आवाज आई। जब लोग भागते हुए मौके पर पहुंचे, तो देखा कि एक युवक जमीन पर पड़ा है और बुरी तरह से घायल है। उसके अंग क्षत-विक्षत थे और आसपास की झाड़ियों में आग लगी हुई थी।
यह धमाका मजीठा रोड पर स्थित डिसेंट एवेन्यू कॉलोनी के बाहर हुआ। घटना के बाद इलाके में भारी पुलिस बल तैनात है और जांच के सभी पहलुओं पर काम किया जा रहा है। सुरक्षा एजेंसियां भी अलर्ट मोड पर हैं।