छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में मंगलवार को दर्दनाक रेल हादसा हुआ। कोरबा पैसेंजर ट्रेन और मालगाड़ी आमने-सामने टकरा गईं, जिसमें छह लोगों की मौत हो गई, जबकि कई यात्री घायल हैं। मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी है।

जानकारी के अनुसार, गेवरा से बिलासपुर आ रही मेमू लोकल (ट्रेन संख्या 68733) और बिलासपुर से आ रही मालगाड़ी लाल खदान क्षेत्र के पास एक ही ट्रैक पर आ गईं। इससे दोनों ट्रेनों के बीच जोरदार टक्कर हो गई। हादसे के बाद कई डिब्बे पटरी से उतर गए और ट्रेन का अगला हिस्सा मालगाड़ी के ऊपर चढ़ गया। टक्कर के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

हादसे की सूचना मिलते ही रेलवे अधिकारी और कर्मचारी राहत दल के साथ मौके पर पहुंचे। घायलों को अस्पताल भेजने के लिए कई एंबुलेंस मौके पर तैनात की गईं। स्थानीय लोग भी बड़ी संख्या में बचाव कार्य में मदद के लिए पहुंच गए।

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के सीपीआरओ के मुताबिक, यह हादसा शाम करीब 4 बजे गतोरा और बिलासपुर स्टेशन के बीच अप लाइन पर हुआ। रेलवे ने सभी राहत संसाधन घटनास्थल पर भेज दिए हैं और घायलों को हर संभव चिकित्सकीय सहायता दी जा रही है।
रेलवे द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर:
📞 चंपा जंक्शन: 808595652
📞 रायगढ़: 975248560
📞 पेंड्रा रोड: 8294730162
📞 दुर्घटना स्थल: 9752485499, 8602007202