Udham Singh Nagar News, Kichha News, Pantnagar News, Haldwani News, Rudrapur News
चंडीगढ़/लुधियाना: लुधियाना कमिश्नरेट पुलिस ने एक विशेष अभियान में गैंगस्टर गोल्डी बराड़ से जुड़े 10 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। कार्रवाई के दौरान उनके पास से विदेशी हथियार भी बरामद हुए हैं, जिनमें 2 ऑस्ट्रियन ग्लॉक पिस्टल और 10 अन्य आधुनिक हथियार शामिल हैं।

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी पूरे पंजाब में अराजकता फैलाने, गैर-कानूनी हथियारों की तस्करी, धमकाने और योजनाबद्ध हत्याओं में शामिल थे। उनके खिलाफ बीएनएस और आर्म्स एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। अन्य सहयोगियों की गिरफ्तारी के लिए जांच जारी है।
पंजाब डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि यह तीन हफ्तों तक चले विशेष ऑपरेशन की बड़ी सफलता है। उन्होंने बताया कि पुलिस का उद्देश्य राज्य में संगठित अपराध और गैंगस्टर नेटवर्क को पूरी तरह खत्म करना और पंजाब में शांति व सुरक्षा बनाए रखना है।
पुलिस ने सोशल मीडिया के माध्यम से भी इस कार्रवाई की जानकारी साझा की और कहा कि बरामद हथियारों की जांच जारी है और भविष्य में ऐसे अपराधों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।