
काशीपुर। कुमाऊं रेंज की एसओटीएफ टीम ने नशे की दवाओं के खिलाफ सघन अभियान चलाते हुए आर्यनगर रोड स्थित माता गर्जिया मेडिकल स्टोर से बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित नशीली दवाइयां जब्त की हैं। इसके बाद स्टोर के मालिक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।
आईजी कुमाऊं मंडल और उत्तराखंड स्वास्थ्य सचिव के आदेश पर चलाए गए अभियान के तहत बनभूलपुरा और किच्छा के बाद काशीपुर में भी कार्रवाई की गई। निरीक्षण के दौरान टीम ने ट्रामाडोल के 646 कैप्सूल और अल्प्राजोलम के 953 कैप्सूल, कुल 1955 कैप्सूल जब्त किए। मेडिकल स्टोर के मालिक सौरभ सारस्वत कोई वैध बिल या अभिलेख प्रस्तुत नहीं कर सके।
एसओटीएफ और औषधि नियंत्रक विभाग की टीम ने आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। वरिष्ठ औषधि निरीक्षक नीरज कुमार ने बताया कि विभाग की ओर से आवश्यक विधिक प्रक्रिया जारी है।
टीम में औषधि निरीक्षक निधि शर्मा, एसओटीएफ टीम प्रभारी दीपा अधिकारी, और एसआई गणेश पांडे सहित पुलिस बल मौजूद थे।