
उत्तराखंड के केदारनाथ में शनिवार को एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया। ऋषिकेश एम्स से केदारनाथ जा रही एयर एंबुलेंस लैंडिंग से ठीक पहले क्रैश हो गई, हालांकि इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। इस हादसे के वक्त हेलीकॉप्टर में केवल पायलट ही सवार था, जो सुरक्षित बाहर निकल आया।
हादसा कैसे हुआ?
जानकारी के अनुसार, एयर एंबुलेंस केदारनाथ हेलीपैड के पास लैंडिंग करने के लिए लगभग 20 मीटर पहले था, जब यह क्रैश हो गया। हादसा लैंडिंग के दौरान हुई हार्ड लैंडिंग के कारण हुआ, जिसमें हेलीकॉप्टर का टेल बॉन टूट गया। एम्स के पीआरओ संदीप कुमार ने इसकी पुष्टि की और बताया कि इस हादसे में कोई भी घायल नहीं हुआ है। हेलीकॉप्टर एक मरीज को लेकर ऋषिकेश से केदारनाथ जा रहा था।
गढ़वाल प्रशासन के मुताबिक, एयर एंबुलेंस का संतुलन बिगड़ने के बाद हेलीकॉप्टर सीधे नीचे गिर गया, जिससे यह हादसा हुआ।
पहले भी हुआ था हादसा
यह हादसा केदारनाथ में पहली बार नहीं हुआ है। इससे पहले 8 मई को गंगोत्री धाम जा रहे एक हेलीकॉप्टर का गंगनानी के पास हादसा हो गया था, जिसमें 6 लोग, जिनमें 5 महिलाएं थीं, मारे गए थे।
वीडियो में दिखा हेलीकॉप्टर का क्षतिग्रस्त हिस्सा
हादसे के बाद हेलीकॉप्टर का एक वीडियो सामने आया, जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि हेलीकॉप्टर के पीछे का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। इसमें तकनीकी खामी के कारण लैंडिंग के दौरान दुर्घटना हुई थी।
हालांकि, राहत की बात यह है कि इस हादसे में कोई भी व्यक्ति घायल नहीं हुआ।