दिवाली के दिन उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में सुबह-सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। यहां कई लोगों की जान संकट में फंसी है। यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर सिलक्यारा से डंडालगांव तक निर्माणाधीन सुरंग के अंदर भूस्खलन होने से यहां काम कर रहे लगभग 36 मजदूर दब गए। पुलिस प्रशासन रेस्क्यू में जुटा है।
सुरंग का निर्माण एनएचआईडीसीएल के निर्देशन में नवयुगा कंपनी कर रही है। बताया जा रहा है कि सुरंग के अंदर 36 से ज्यादा मजूदर फंसे हैं। जिला आपदा प्रबंधन उत्तरकाशी ने इसकी पुष्टि की है। भले अभी यह पता नहीं चल पाया है कि सुरंग के अंदर कुल कितने श्रमिक फंसे हैं। कंपनी की ओर से मलबे को हटाने का कार्य किया जा रहा है। मौके पर पांच 108 एंबुलेंस तैनात की गई हैं।
यहां दिन रात काम चल रहा था। सुरंग निर्माण में करीब एक हजार मजदूर लगे थे, जो अलग-अलग शिफ्ट में काम कर रहे थे। 4.5 किमी लंबी सुरंग का निर्माण 500मीं. शेष रह गया था। जिसे फरवरी तक पूरा करने लक्ष्य रखा गया था।
उत्तराखंड में रविवार को दिवाली के दिन सुबह 4 बजे एक बड़ा हादसा हुआ है. उत्तरकाशी में एक निर्माणाधीन टनल धंस गयी है. जिसके चलते करीब 30 से 35 मजदूरों के फंसे होने की आशंका जतायी जा रही है. इसको लेकर एनडीआरफ और एसडीआरएफ की टीम समेत तमाम राहत दल मौके पर पहुंच चुके है. और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है. फिलहाल टनल के अंदर पाइप लाइन के जरिये ऑक्सीजन भेजी जा रही है. ताकि किसी भी प्रकार की हानि होने से बचा जा सकें.
निर्माणाधीन टनल के अंदर काम करते हुए 30 से 35 लोग फंसे हैं. घटना की जानकारी मिलते ही तमाम राहत बचाओ दल मौके पर रवाना हो चुके हैं. जल्द से जल्द टनल को खोलने के प्रयास किए जा रहे हैं. जानकारी के अनुसार सुबह करीब 4 बजे ये हादसा हुआ. जिस वक्त लगभग 30 से 35 मजदूर इस टनल में काम कर रहे थे. हालांकि फिलहाल मजूदरों की संख्या की पूर्ण रूप से पुष्टि नहीं हो पायी है.