
बिहार के जमुई जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक शादीशुदा महिला ने अपने ही गांव के रिश्ते में भतीजे लगने वाले युवक से मंदिर में शादी कर ली। सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि यह शादी महिला ने अपने पहले पति की मौजूदगी में ही की। मामला सदर थाना क्षेत्र के सिकहरिया गांव का है।
पति को छोड़ा, बेटी से रिश्ता तोड़ा और भतीजे संग रचाई शादी
पटना के राजीव नगर की रहने वाली आयुषी कुमारी की शादी 2021 में विशाल दुबे से हुई थी। दोनों की एक तीन साल की बेटी भी है। लेकिन शादी के दो साल बाद आयुषी का प्रेम संबंध गांव के युवक सचिन दुबे से हो गया, जो रिश्ते में उसका भतीजा लगता है। दोनों के बीच पिछले दो सालों से अफेयर चल रहा था, जो मोबाइल और गुपचुप मुलाकातों तक सीमित था।
15 जून को आयुषी भतीजे संग हुई फरार, पति ने दर्ज कराई शिकायत
पिछले रविवार को आयुषी अचानक पति और बेटी को छोड़कर सचिन के साथ फरार हो गई। जब वह घर नहीं लौटी तो विशाल दुबे ने सदर थाने में अपनी पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। इसके बाद आयुषी ने कोर्ट में पति से तलाक की अर्जी भी लगा दी और बेटी को अपने पास रखने से भी इनकार कर दिया।
मंदिर में हुआ विवाह, दोनों परिवार और पहला पति भी रहा मौजूद
शुक्रवार की शाम गांव के ही मंदिर में आयुषी और सचिन ने आपसी सहमति से विवाह रचा लिया। इस दौरान दोनों पक्षों के परिवार मौजूद थे, यहां तक कि आयुषी का पहला पति विशाल दुबे भी शादी में मौजूद रहा। शादी के बाद आयुषी ने कहा, “अब सचिन ही मेरा जीवन है, वही सबकुछ है।”
सचिन बोला– दो साल से था प्यार, अब मिला नाम
शादी के बाद सचिन ने कहा, “मैं और आयुषी पिछले दो साल से एक-दूसरे से प्रेम करते हैं। अब हमारे रिश्ते को समाज में एक नाम मिल गया है। मैं उसे जीवनभर खुश रखूंगा।”
पहले पति का दर्द– आरोप झूठे, अब वही जिम्मेदार
वहीं, आयुषी के पहले पति विशाल दुबे ने कहा, “अगर आयुषी की खुशी इसी में है तो मैं उसे नहीं रोकूंगा, लेकिन जो झूठे आरोप उसने मुझ पर लगाए हैं, वे पूरी तरह गलत हैं। उल्टा वह मेरी मां और बेटी के साथ दुर्व्यवहार करती थी। अब उसकी जिम्मेदारी सचिन की है।”