
भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आयोजित ‘एमपी तक बैठक’ कार्यक्रम के दूसरे सीजन में कांग्रेस के पूर्व सांसद लक्ष्मण सिंह ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा। कार्यक्रम में इंडिया टुडे ग्रुप की एंकर अकांक्षा ठाकुर से बातचीत के दौरान लक्ष्मण सिंह ने राहुल गांधी की प्रधानमंत्री बनने की संभावनाओं, दोहरी नागरिकता और राजनीतिक भविष्य को लेकर तीखी टिप्पणी की।
“राहुल गांधी अब आगे नहीं बढ़ पाएंगे”
जब कार्यक्रम में उनसे पूछा गया कि क्या राहुल गांधी कभी देश के प्रधानमंत्री बन पाएंगे, तो लक्ष्मण सिंह ने साफ कहा–
“भूल जाइए कि वह प्रधानमंत्री बनेंगे। इस विषय पर चर्चा करना भी बेकार है।”
उन्होंने आगे कहा कि राहुल गांधी जितना राजनीतिक सफर तय कर सकते थे, वह कर चुके हैं और अब उनके आगे बढ़ने की कोई संभावना नहीं है।
दोहरी नागरिकता पर उठाया सवाल
लक्ष्मण सिंह ने राहुल गांधी की कथित दोहरी नागरिकता पर भी सवाल उठाया। उन्होंने कहा–
“दोहरी नागरिकता वही लेता है जिसका परिवार या व्यापार उस देश में हो। राहुल गांधी का वहां क्या है, जो उन्होंने दोहरी नागरिकता ले रखी है?”
उन्होंने यह भी जोड़ा कि यह एक कानूनी मामला है और कोर्ट का फैसला राहुल गांधी को झेलना होगा।
कांग्रेस से निलंबन के बाद फिर चर्चा में
लक्ष्मण सिंह, मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के छोटे भाई हैं। वे पांच बार सांसद रह चुके हैं और प्रदेश की राजनीति में उनका बड़ा नाम है। राहुल गांधी पर पहले भी विवादास्पद बयान देने के चलते उन्हें हाल ही में 6 साल के लिए कांग्रेस से निष्कासित कर दिया गया था।