सौरमंडल में पृथ्वी एकमात्र ऐसा ग्रह है, जहां पर जीवन मौजूद है. पृथ्वी को लेकर ऐसे ही कई फैक्ट्स जिनके बारे में लोग अनजान हैं. इन फैक्ट्स से जुड़े कई सारे सवाल कई बार सरकारी एग्जाम में पूछ लिए जाते हैं. जैसे सबसे लंबी रात किस दिन होती है? आइए आज ऐसे ही सवालों का जवाब जाना जानते हैं.
सवाल: पृथ्वी की उम्र कितनी है? जवाब: पृथ्वी की उम्र 4.54 अरब साल है. वैज्ञानिकों ने पृथ्वी पर मौजूद सबसे पुरानी चट्टानों की खोज के जरिए इसकी उम्र का पता लगाया.
सवाल: पृथ्वी की सबसे सूखी जगह कौन सी है? जवाब: चिली में मौजूद अटाकामा रेगिस्तान दुनिया में सबसे सूखी जगह है. हालांकि, रेगिस्तान होने के बाद भी यहां तापमान बहुत अधिक नहीं होता है. इसका औसत तापमान 17 डिग्री सेल्सियस होता है.
सवाल: दुनिया का सबसे बड़ा द्वीप कौन सा है? जवाब: दुनिया का सबसे बड़ा द्वीप ग्रीनलैंड है. ये ऑस्ट्रेलिया के आकार का एक-चौथाई है. इस द्वीप का लगभग पूरा इलाका बर्फ से ढका हुआ है.