किच्छा – प्रधानमंत्री मोदी ने शुक्रवार (8 मार्च) को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर कई युवा हस्तियों को नेशनल क्रिएटर्स अवॉर्ड से सम्मानित किया. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कथावाचक जया किशोरी से लेकर लोकगायिका मैथिली ठाकुर और आरजे रौनक तक कई युवा हस्तियों को सम्मानित किया.
भारत सरकार द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में जहाँ देश भर से सिर्फ चुनिन्दा लोगो को ही आमंत्रित किया गया था तथा उनमे से भी कुछ ही लोगो को नोमिनेट किया गया था. वहीँ किच्छा के इस युवा ने नोमिनेट लिस्ट में अपना नाम दर्ज कराकर किच्छा को राष्ट्रिय स्तर गर्वंकित किया है.
सोशल मीडिया पर डिजिटल दानिश के नाम से प्रसिद्ध किच्छा निवासी मोहम्मद दानिश को इस कार्यक्रम में नोमिनेट किया जाना खासा महत्त्व रखता है. आपको बतातें चलें की डिजिटल दानिश सोशल मीडिया पर ई कॉमर्स, ड्रापशिपिंग तथा ऑनलाइन बिज़नस से सम्बंधित जानकारी मुहैया कराते हैं तथा उनका डिजिटल मार्केटिंग का एक इंस्टिट्यूट ‘डीजी डैश एकेडमी‘ के नाम से किच्छा के प्रधान मार्किट में भी स्थित है जहाँ डिजिटल मार्केटिंग की ऑनलाइन एवं ऑफलाइन कोचिंग करायी जाती है.
इस कार्यक्रम से सम्बंधित सवाल पूछे जाने पर मोहम्मद दानिश ने बताया की भारत सरकार द्वारा द्वारा क्रिएटर्स को सम्मानित किया जाना काफी गर्व की बात है इस कार्यक्रम में पीएम मोदी ने ना सिर्फ क्रिएटर्स का हौसला बढ़ाया बल्कि क्रिएटर्स का परिवार बनाने में मदद भी की.