18.9 C
Dehradun
Thursday, March 30, 2023

किच्छा पुलिस ने दबोचा मोबाइल चोर, कब्ज़े से 8 मोबाइल बरामद

Must Read

उत्तराखंड न्यूज़ एक्सप्रेस के इस समाचार को सुनें
- Advertisement -

दिनांक 28/07/21 को मो0 रिफाकत पुत्र मोहम्मद लियाकत निवासी दांडी थाना बहेड़ी बरेली की नैनीताल बैंक वाली गली में स्थित मोबाइल रिपेयर की दुकान से रात्रि में अज्ञात चोर द्वारा दुकान के ताले तोड़कर 8 मोबाइल व क़रीब 1100 रुपये चोरी करें लिए थे ।

इस संबंध में कोतवाली किच्छा में fir नंबर 253 /81 धारा 457 380 आईपीसी में मुकदमा पंजीकृत हुआ था । इस घटना के खुलासे के लिए सब इंस्पेक्टर संदीप पिलखवाल कॉन्स्टेबल कॉन्स्टेबल रामेश्वर की एक टीम बनाई गई। दिनांक 31/07/21 को सब इंस्पेक्टर संदीप पिलखवाल व पुलिस टीम द्वारा सुनहरी मस्जिद के पीछे खंडर से *अभियुक्त पवन पुत्र करण सिंह निवासी वार्ड नंबर 10 सूर्या ढाबे के पीछे सरस्वती नगर किच्छा उधम सिंह नगर को गिरफ्तार किया* ।

जिसके कब्जे से पुलिस ने वादी श्री मोहम्मद रिफाकत की दुकान से चोरी हुए 8 मोबाइल बरामद किए । अभियुक्त पवन उपरोक्त को गिरफ्तार कर आज माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है। *अभियुक्त पवन पूर्व में भी कई चोरी के मुकदमों में जेल जा चुका है* । वर्तमान में पवन पूर्व के चोरी के मुकदमें में पैरोल पर उप कारागार हल्द्वानी से रिहा था। अभियुक्त पवन पवन नशे का आदी है और नशे की जरूरतें पूरी करने के लिए चोरी जैसे अपराध करता है

- Advertisement -
उत्तरकाशी: उत्तराखंड में आकाशीय बिजली ने तीन परिवार तबाह कर दिए। शनिवार रात यहां डुंडा क्षेत्र में आकाशीय बिजली...

Latest News

More Articles Like This