अल्मोड़ा – जागेश्वर धाम में भाजपा सांसद धर्मेन्द्र कश्यप के मंदिर परिसर में गाली गलौच का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. सोशल मीडिया पर सांसद की विडियो वायरल होने के बाद स्थनीय लोगो में रोष है. आपको बताते चलें की पिछले दिनों एक विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसमे बरेली के सांसद धर्मेन्द्र कश्यप विडियो में पुजारियों के साथ गाली गलौच करते हुए नज़र आ रहे थे.
इसको लेकर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने ऐलान किया है की इस घटना के विरोध में 2 अगस्त को मौन उपवास रखेंगे. अपनी फेसबुक वाल पर पोस्ट करते हुए हरीश रावत ने लिखा की जागेश्वर, भगवान जागनाथ का धाम जो एक साक्षात ज्योर्तिलिंग है, वहाँ के प्रधान पुजारी जी और मंदिर के लिये अपमान जनक शब्दों का प्रयोग कर #भाजपा के सांसद जी ने अपना अहंकार उडेला है। भाजपाई सांसद जी के इस व्यवहार से मैं पहले ही बहुत आहत हूँ। भाजपा_सरकार ने जागेश्वर में आयोजित होने वाले अंतर्राष्ट्रीय_योग_महोत्सव की परंपरा को बंद कर अपनी छोटी सोच जाहिर कर चुकी है। अब भाजपा सांसद जी का अमर्यादित व्यवहार अत्यधिक निंदनीय है। भाजपा को इस व्यवहार के लिये सार्वजनिक रूप से क्षमा मांगनी चाहिये। मैं इस व्यवहार के विरोध में कल दिनॉक-2 अगस्त, 2021 को #देहरादून स्थित आवास 18 ओल्ड मसूरी रोड देहरादून में प्रातः 11 बजे, शिव पूजन कर 1 घंटे का “मौन_उपवास” रखूँगा।