
खटीमा। ऑनलाइन ठगों ने शादी के लिए लोन लेने की चाहत रखने वाले एक व्यक्ति को शिकार बनाकर 2.43 लाख रुपये की ठगी कर ली। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
श्रीपुर बिचवा निवासी पुष्कर सिंह वल्दिया ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 17 जून 2025 को उन्होंने फेसबुक पर धनी फाइनेंस एंड सर्विसेज कंपनी का विज्ञापन देखकर 5 लाख रुपये का लोन आवेदन किया। इसके बाद खुद को कंपनी का एजेंट बताने वाले मोहित नामक व्यक्ति ने उनसे संपर्क कर आधार, पैन, फोटो और बैंक स्टेटमेंट जैसे दस्तावेज मांगे।
एजेंट ने 1,999 रुपये प्रोसेसिंग फीस और अन्य मदों में रकम मांगी। भरोसा दिलाया गया कि 24 घंटे में पूरी लोन राशि और जमा धनराशि खाते में आ जाएगी। इस झांसे में आकर पीड़ित ने 17 जून से 1 जुलाई तक अलग-अलग खातों में कुल 2,43,392 रुपये जमा करा दिए।
कई दिनों तक राशि न मिलने पर उन्होंने कंपनी के टोल-फ्री नंबर पर संपर्क किया, जहां उन्हें आश्वासन मिला। बाद में व्हाट्सएप पर बताया गया कि उनकी फाइल पेंडिंग में है और पूर्व एजेंट मोहित को नौकरी से निकाल दिया गया है। दोबारा एनओसी जारी करने के नाम पर जब 36,998 रुपये और मांगे गए, तब जाकर उन्हें ठगी का एहसास हुआ।
पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।