
रुद्रपुर। किडनी रोगियों के लिए काशीपुर से राहत भरी खबर सामने आई है। उपजिला अस्पताल में डायलिसिस की सुविधा शुरू करने की दिशा में कदम बढ़ाए गए हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. केके अग्रवाल ने काशीपुर ट्रॉमा सेंटर में डायलिसिस मशीन लगाने का प्रस्ताव स्वास्थ्य महानिदेशालय को भेजा है।
अब तक काशीपुर में यह सुविधा उपलब्ध न होने से मरीजों को निजी अस्पतालों या फिर जिला मुख्यालय तक जाना पड़ता था। इससे जहां समय की बर्बादी होती थी वहीं आर्थिक बोझ भी बढ़ता था। लंबे समय से लोग इस सुविधा की मांग कर रहे थे।
सीएमओ डॉ. अग्रवाल ने बताया कि काशीपुर दौरे के दौरान स्थानीय लोगों ने डायलिसिस की मांग दोहराई थी। इस पर ट्रॉमा सेंटर में मशीन लगाने का प्रस्ताव तैयार कर भेजा गया है। उन्होंने उम्मीद जताई कि जल्द मंजूरी मिल जाएगी और मरीजों को अपने ही क्षेत्र में इलाज मिल सकेगा। साथ ही ट्रॉमा सेंटर को और व्यवस्थित करने की दिशा में भी काम होगा।