
ऊधमसिंह नगर जिले के काशीपुर में मंगलवार को गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस पर शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से भव्य नगर कीर्तन निकाला गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुद्वारा श्री ननकाना साहिब पहुंचकर संगत के दर्शन किए और श्रद्धालुओं को संबोधित किया।
यह नगर कीर्तन 21 अगस्त को असम के गुरुद्वारा घुबड़ी साहिब से शुरू हुआ था और लगभग 2500 किमी की यात्रा पूरी करते हुए सोमवार देर रात काशीपुर पहुंचा। यात्रा बंगाल और उत्तर प्रदेश के कई जिलों से होकर यहां पहुंची। मंगलवार सुबह 10 बजे नगर कीर्तन दिल्ली के लिए रवाना हुआ।
कीर्तन में ज्ञानी केव सिंह, ग्रंथि दरबार साहिब अमृतसर, रागी जत्थे और थड़ी जत्थों सहित लगभग 200 श्रद्धालु शामिल हैं। गुरुद्वारा श्री ननकाना साहिब को इस अवसर पर भव्य रूप से सजाया गया था, जहां बड़ी संख्या में संगत मौजूद रही।
कार्यक्रम के बाद कीर्तन स्वार और मुरादाबाद होते हुए रात में गढ़ के सिंह सभा गुरुद्वारा में विश्राम करेगा और 25 नवंबर को पंजाब के गुरुद्वारा श्री आनंदपुर साहिब में सम्पन्न होगा।
#WATCH | Kashipur | Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami says, “…It is a matter of good fortune for me to be a part of the Shahidi Nagar Kirtan on the occasion of the 350th martyrdom anniversary of Guru Tegh Bahadur Ji…The Nagar Kirtan is not just a yatra, but it will also… pic.twitter.com/qmGQlg8ANO
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 9, 2025