कोरोना की तीसरी लहर को लेकर जागरूक हुई राज्य सरकार ने एक बड़ा फैसला लेते हुए इस वर्ष होने वाली कांवड़ यात्रा को रद्द कर दिया है वहीँ उत्तर प्रदेश में यह यात्रा जारी रहेगी. आपको बताते चलें की इस फैसला आने वाली कोरोना की तीसरी लहर के मद्देनज़र लिया गया है.
राज्य में सत्ता परिवर्तन के बाद धामी के मुख्यमंत्री के रूप में पदभार संभालने के बाद उनकी नई सरकार ने उत्तराखंड से जुड़े वार्षिक धार्मिक तीर्थयात्रा पर अपने निर्णय पर पुनर्विचार करने का फैसला लिया था, जिसे आज रद्द कर दिया गया.
उत्तराखंड राज्य सरकार ने पिछले साल की तरह इस साल भी कांवड़ यात्रा को रद्द कर दिया है. वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण की वजह से पिछले साल भी कांवड़ यात्रा संचालित नहीं हो सकी थी. लेकिन इस साल महामारी के संभावित तीसरी लहर को देखते हुए राज्य सरकार ने बड़ा फैसला लिया है, जिसके तहत इस साल भी कांवड़ यात्रा संचालित नहीं की जाएगी.
मुख्यमंत्री धामी ने 2 दिन पहले आजतक से बातचीत के दौरान कहा था कि यह लाखों लोगों की आस्था की बात है. हालांकि लोगों की जान को खतरा नहीं होना चाहिए. जान बचाना हमारी पहली प्राथमिकता है. अगर यात्रा के कारण लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ती है तो भगवान इसे पसंद नहीं करेंगे.