
जसपुर। मौलाना अताउर रहमान कासमी को जमीयत उलेमा-ए-हिंद उत्तराखंड का प्रदेश उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया। उनके चयन पर जिला कार्यकारिणी ने स्वागत किया। मोहल्ला नई बस्ती स्थित मदरसा दारूल उस्मानिया में हुई बैठक में निर्णय लिया गया कि 13 अक्तूबर को जसपुर में जमीयत तहफ्फुज-ए-मदारिस का राज्यस्तरीय सम्मेलन होगा।
बैठक में काशीपुर की घटना की निंदा करते हुए तय किया गया कि प्रतिनिधिमंडल डीएम और एसएसपी से मिलकर निर्दोष लोगों पर कार्रवाई न करने की मांग करेगा। बैठक का संचालन मुफ्ती हसीनुद्दीन ने किया, जबकि कई उलेमा व गणमान्य लोग मौजूद रहे।