
उधम सिंह नगर जिले में सोमवार को एक बड़ा हादसा हो गया। हरिद्वार से लखीमपुर खीरी जा रही एक बस ने गेहूं से लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बस सवार 10 यात्री घायल हो गए, जिनमें से दो की हालत गंभीर है। दोनों को हायर सेंटर रेफर किया गया है।
कैसे हुआ हादसा?
जसपुर के गूलरगोजी निवार मंडी निवासी 44 वर्षीय सलीम अहमद पुत्र अमीर हुसैन गेहूं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली (नंबर HR01AJ9389) लेकर हसनपुर से काशीपुर की ओर जा रहे थे। इसी दौरान बस (नंबर UP31AT7743) हरिद्वार से लखीमपुर खीरी की ओर जा रही थी। फीका नदी के पास बस ने ट्रॉली को पीछे से टक्कर मार दी।
हादसे के बाद का नजारा
टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रॉली में रखे गेहूं के बोरे सड़क पर बिखर गए और बस में बैठे यात्री घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को जसपुर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं, दो गंभीर रूप से घायल मरीजों को हायर सेंटर भेजा गया।
बस चालक फरार
हादसे के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है। ट्रैक्टर-ट्रॉली में उस समय अकरम पुत्र असलम निवासी हसनपुर रेहड़ (बिजनौर) भी मौजूद थे।