नैनीताल के लालकुआं में बीते शनिवार को रेलवे के लिए स्लीपर बनाने वाली कृशाय कास्टिंग लिमिटेड फैक्टरी में लोहे की चिमनी आधी टूटकर गिर गई। भारी भरकम चिमनी के गिरने से टिनशेड जमीन में आ गिरा। गनीमत रही कि घटना के समय कोई कर्मचारी मौके पर नहीं था, जिसके चलते जनहानि होने से बच गई और एक बहुत बड़ा हादसा होने से टल गया। इसके बाद मौके पर भीड़ जुट गई। पुलिस क्षेत्राधिकारी के निर्देश पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार ने कारखाना परिसर में घटना का जायजा लिया। कारखाना प्रबंधक आलोक गुप्ता ने बताया कि घटना के समय ड्यूटी बदलने का समय था। इस दौरान कर्मचारी कार्यस्थल से हटकर मुख्य द्वार के पास थे तभी चिमनी आधी टूटकर टीन शेड में गिर गई। घटना के बाद फैक्टरी में उत्पादन कार्य फिलहाल बंद कर दिया गया है।
फिलहाल पूरे मामले की जांच कर कारण जानने की कोशिश पुलिस प्रशासन द्वारा की जा रही है। पुलिस क्षेत्राधिकारी शांतनु पाराशर ने बताया कि उन्होंने कोतवाली पुलिस को निर्देश दिए हैं कि वह मौके पर विस्तृत रिपोर्ट तैयार करें।