
राजधानी लखनऊ से एक अजीबो-गरीब वीडियो सामने आया है जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक युवती बाइक पर पीछे बैठी हुई है और सामने बाइक चला रहे युवक को चप्पलों से पीट रही है। हैरानी की बात यह है कि युवक बिना विरोध किए चुपचाप बाइक चलाता रहता है।
यह घटना लखनऊ के खुर्रमनगर इलाके की बताई जा रही है। करीब 20 सेकंड के इस वीडियो में युवती युवक को लगभग 14 बार चप्पलों से मारती नजर आ रही है। वीडियो में बाइक का नंबर स्पष्ट नहीं दिख रहा है और अब तक पुलिस में इसको लेकर कोई शिकायत दर्ज नहीं की गई है। युवक और युवती की पहचान भी सामने नहीं आई है।
बाइक पर बैठकर युवक को चप्पल से पीटती दिखी लड़की, वीडियो वायरल
लखनऊ में बाइक के पीछे बैठकर युवक को पीटते नजर आई रही है लड़की, वायरल वीडियो को देखकर लग रहा है कि लड़की युवक को बाइक रोकने के लिए कह रही है… वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद जांच में जुटी पुलिस.#lucknow… pic.twitter.com/ZleiSP7oV9
— NBT Hindi News (@NavbharatTimes) May 20, 2025
वीडियो में देखा जा सकता है कि युवती बार-बार इशारा कर रही है कि बाइक रोकी जाए, लेकिन युवक बिना कुछ बोले बाइक चलाता रहता है। सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लेकर लोगों की प्रतिक्रियाएं भी तेज हैं।
एक यूजर ने लिखा, “जरूर लड़के से कोई बड़ी गलती हुई होगी, तभी वह कुछ नहीं बोल रहा।” वहीं एक अन्य यूजर ने टिप्पणी की, “जब रिश्तों में सम्मान नहीं होता तो ऐसे ही हालात बनते हैं। लड़कों ने आत्मसम्मान खो दिया है।”
फिलहाल, यह वीडियो लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है और पुलिस भी इसकी जांच में जुटी है।