
टेक वर्ल्ड में IIT कानपुर के पूर्व छात्र त्रपित बंसल इन दिनों सुर्खियों में हैं। सोशल मीडिया और रिपोर्ट्स के मुताबिक, Meta (Facebook की पेरेंट कंपनी) ने उन्हें अपनी सुपरइंटेलिजेंस टीम में शामिल किया है। ये टीम एक ऐसे AI सिस्टम पर काम कर रही है जो इंसानों की तरह सोचने में सक्षम हो – जिसे Artificial General Intelligence (AGI) कहा जाता है।
बताया जा रहा है कि Meta ने त्रपित को शामिल करने के लिए 800 करोड़ रुपये का जॉइनिंग पैकेज ऑफर किया है।
त्रपित बंसल ने X पर दी जानकारी
Meta जॉइन करने की जानकारी त्रपित ने खुद X (Twitter) पर साझा करते हुए लिखा:
Thrilled to be joining @Meta! Superintelligence is now in sight 🚀
— Trapit Bansal (@TrapitBansal) June 30, 2025
“Meta से जुड़कर बहुत अच्छा लग रहा है, अब लगता है सुपरइंटेलिजेंस हकीकत बन सकती है।”
शिक्षा और करियर
-
त्रपित ने IIT कानपुर से गणित और सांख्यिकी में ड्यूल डिग्री की।
-
फिर उन्होंने University of Massachusetts Amherst से कंप्यूटर साइंस में PhD की।
-
वे AI रिसर्च, Deep Learning, Meta-Learning और NLP जैसे क्षेत्रों में गहराई से काम कर चुके हैं।
-
उन्होंने IISc बेंगलुरु, Facebook, Google, और Microsoft जैसी बड़ी कंपनियों में इंटर्नशिप की है।
OpenAI में अहम भूमिका
वर्ष 2017 में त्रपित ने OpenAI में चार महीने की इंटर्नशिप की थी। 2022 में वे वहां तकनीकी स्टाफ के रूप में शामिल हुए और इल्या सुत्सकेवर जैसे दिग्गज के साथ मिलकर Reinforcement Learning और उन्नत AI रिसर्च में योगदान दिया।
‘01’ नामक AI प्रोजेक्ट से जुड़े
त्रपित को एक गुप्त AI प्रोजेक्ट ‘01’ का को-फाउंडर भी माना जा रहा है, हालांकि इससे जुड़ी जानकारी उनकी प्रोफाइल में सीमित है।
भारी-भरकम ऑफर के पीछे की वजह
रिपोर्ट्स के अनुसार, Meta के CEO मार्क जुकरबर्ग इन दिनों सुपरइंटेलिजेंस के मिशन पर टॉप AI टैलेंट को मोटी रकम देकर जोड़ रहे हैं।
सैम ऑल्टमैन ने भी आरोप लगाया था कि Meta, OpenAI के टैलेंट को 100 मिलियन डॉलर तक के पैकेज देकर हायर कर रही है।