
रुद्रपुर में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। सिटी वन कॉलोनी निवासी ट्रांसपोर्टर अशोक जैन के कार्यालय में घुसकर बदमाशों ने दो करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी और पैसे न देने पर जान से मारने की धमकी दी। आरोप है कि हथियारबंद आरोपितों ने कर्मचारियों को धमकाकर दफ्तर से बाहर निकाल दिया और कामकाज रुकवा दिया।
अशोक जैन के मुताबिक, यह विवाद साल 2018 में हुए चार करोड़ रुपये के लेनदेन से जुड़ा है, जिसका तब समझौता हो चुका था। इसके बावजूद सात साल बाद आरोपित फिर से दो करोड़ रुपये की मांग कर रहे हैं।
-
19 अगस्त को बदमाश कार्यालय पहुंचे और पैसों की मांग की।
-
27 अगस्त को 15 से ज्यादा लोग कर्मचारियों को धमकाने आ गए।
-
इसके बाद 20 से अधिक असलहाधारी आरोपितों ने भूरारानी स्थित कार्यालय में धावा बोला और स्टाफ को बाहर निकाल दिया।
घटना से ट्रांसपोर्टर और उनके कर्मचारियों में दहशत का माहौल है।
कोतवाल मनोज रतूड़ी ने बताया कि पुलिस ने तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी है। मौके से सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लिए गए हैं और आरोपितों की पहचान कर उनके खिलाफ FIR दर्ज की जाएगी। पुलिस के मुताबिक गुरुवार को दोनों पक्षों की कोतवाली में पंचायत भी हुई थी, इसके बावजूद तनाव बढ़ता जा रहा है।