
हैदराबाद/अटलांटा। अमेरिका में छुट्टियां मना रहे हैदराबाद के एक परिवार के लिए उनका सफर अंतिम साबित हुआ। रविवार को अटलांटा से डलास लौटते वक्त उनकी कार को एक मिनी ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार में आग लग गई और उसमें सवार पति, पत्नी और दो बच्चे जिंदा जल गए।
छुट्टियां मनाकर लौट रहे थे घर
मृतक परिवार की पहचान श्री वेंकट, उनकी पत्नी तेजस्विनी और उनके दो बच्चों के रूप में हुई है। वे अमेरिका के डलास में छुट्टियां मना रहे थे और अटलांटा में अपने रिश्तेदारों से मिलकर वापस लौट रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रहे एक मिनी ट्रक ने उनकी कार को टक्कर मार दी।
Four family members from #Hyderabad die in #US road #accident pic.twitter.com/kPlN37YWf6
— Sameer (@Sameer926) July 8, 2025
टक्कर के बाद जल उठी कार, चारों की मौत
हादसे के बाद कार में आग भड़क गई। आग इतनी भयानक थी कि परिवार के किसी भी सदस्य को बाहर निकलने का मौका नहीं मिला और चारों की मौके पर ही मौत हो गई। शव बुरी तरह झुलस गए हैं, इसलिए उनकी पहचान के लिए डीएनए जांच कराई जा रही है।
भारत में पसरा मातम, परिवार गहरे सदमे में
इस हादसे की खबर मिलते ही हैदराबाद स्थित उनके परिवार में मातम छा गया है। परिजन गहरे सदमे में हैं और शवों को जल्द से जल्द भारत लाने की कोशिश की जा रही है। भारतीय दूतावास अमेरिकी अधिकारियों से लगातार संपर्क में है।