
हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के शिलाई गांव में हुई एक शादी इन दिनों सुर्खियों में है। 12 जुलाई को हट्टी जनजाति के दो सगे भाई—प्रदीप नेगी और कपिल नेगी—ने एक ही महिला से विवाह किया। यह शादी हट्टी जनजाति की सदियों पुरानी बहुपतित्व परंपरा के तहत हुई, जिसमें एक पत्नी के कई पति होते हैं। यह परंपरा अब लगभग खत्म हो चुकी है, लेकिन दोनों भाइयों ने इसे फिर से जीवंत किया।
“तीनों की मर्जी से हुआ विवाह”
प्रदीप और कपिल ने स्पष्ट किया कि इस शादी में न उनके ऊपर और न ही उनकी पत्नी पर कोई दबाव था। उन्होंने कहा कि यह उनकी संस्कृति का हिस्सा है और वे इसे अपनी इच्छा से निभा रहे हैं। प्रदीप ने सोशल मीडिया वीडियो में बताया कि यह परंपरा पीढ़ियों से चली आ रही है और पहले भी ऐसे विवाह होते रहे हैं।
उत्तराखंड में भी प्रचलन
दोनों ने बताया कि यह प्रथा केवल हिमाचल तक सीमित नहीं है, बल्कि उत्तराखंड के जौनसार-बावर इलाके में भी देखी जाती है। हिमाचल में हालांकि ऐसे विवाह कम होते हैं, लेकिन कानून इसकी अनुमति देता है।
वायरल होने के बाद आलोचना
शादी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद दोनों भाइयों को गालियों और आलोचना का सामना करना पड़ा। प्रदीप का कहना है, “हम अपनी जिंदगी में खुश हैं, फिर लोगों को क्यों दिक्कत हो रही है?” उन्होंने यह भी कहा कि वे गरीब परिवार से हैं और मशहूर होने के लिए ऐसा नहीं किया।
“हमने नहीं कहा था वीडियो डालो”
कपिल ने कहा कि शादी को सोशल मीडिया पर लाने का उनका कोई इरादा नहीं था। किसी और ने पोस्ट किया और यह वायरल हो गई। उनका उद्देश्य बस एक-दूसरे के साथ प्यार और सम्मान से जिंदगी बिताना है।