लालकुआं – आज हरीश रावत एक अलग ही फॉर्म में दिखाई दिए, जहाँ आज उनके हाथ में बल्ला था तो जुबान पर भाजपा नेताओं के लिए चुनौती. लालकुआँ के ठन्डे मोसम में जहाँ बारिश से पिच गीली समझी जा रही थी वहां पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के पिच पर उतरने से मैदान में गर्मी महसूस की जा रही है. पहले बल्लेबाजी करते हुए हरीश रावत ने बीजेपी पर धुआंधार बल्लेबाज़ी का प्रदर्शन करते हुए कहा की भाजपा और भाजपा के नेताओं क्या तुम्हारे पास रोज़गार का खेल नहीं है?
“हमसे बात करो की हमने क्या किया है रोज़गार के लिए, हमसे बात करो की हमने कैसे महंगाई को उत्तराखंड में काबू में रखा है, हमसे विकास का खेल खेलो, हमारे साथ खेल खेलो हमने किसानों के साथ क्या किया?”
हाथ में क्रिकेट का बल्ला थामे हरीश रावत ने आगे बोलते हुए कहा की “आपको हर समय बस हिन्दू मुसलमान का ही खेल दिखाई देता है?, ऐसा लगता है इन क्षेत्रों में तुमने कुछ नहीं किया, शिक्षा चौपट कर दी, स्वास्थ व्यवस्था चौपट कर दी, राज्य चौपट कर दिया”
अन्तं में हरीश रावत ने चुनौती देते हुए कहा की जनता के सवालों का हमसे खेल करो हम उनके जवाब देने को तैयार हैं. अब देखना यह होगा की हरीश रावत के आरोपों का भाजपा की तरफ से क्या जवाब आता है. जल्द ही हम उत्तराखंड न्यूज़ एक्सप्रेस आपको अपडेट देता रहेगा.
विडियो देखें