बीते दिनों में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने पोस्टल बैलेट पर वोटो को लेकर चल रही खुली हेरा-फेरी का विडियो वायरल किया था, जिसमे साफ़ तौर पर नज़र आ रहा था कि किस प्रकार एक ही व्यक्ति सारे वोटो पर लगातार टिक लगाये जा रहा था। और ये भी साफ़ नजर आ रहा था की वह एक ही शख्स सभी के बदले हस्ताक्षर भी कर रहा था और साथ ही, केवल एक ही विशेष पार्टी के प्रत्याशी के नाम के आगे टिक लगाये जा रहा था। इस विडियो के सोशल मीडिया पर खलबली मचाने के बाद निर्वाचन आयोग पर लगातार सवाल खड़े किए जा रहे थे, जिसके बाद निर्वाचन आयोग मामले की जांच पर जुट गया है।
निर्वाचन आयोग पर हो रहे लगातार जांच करने के दबाव के बाद मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने सैन्य क्षेत्र की इस वीडियो को लेकर सभी रिटर्निंग अफसरों से सैन्य अधिकारियो की जानकारी मांगी है। वायरल विडियो डीडीहाट क्षेत्र की बताई जा रही है। पूरे मामले का संज्ञान लेने के बाद मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने सभी सैन्य क्षेत्रो में स्थित विधानसभा के रिटर्निंग अफसरों के द्वारा सैन्य अफसरों से पोस्टल बैलेट से हुए मतदान को लेकर सवाल-जवाब कर रिपोर्ट मांगी है। जिस सैन्य क्षेत्र में यह विडियो रिकॉर्ड की गई है वहां के सैन्य अफसर अब इस मामले पर अपना बयान देंगे और आगे की रिपोर्ट तैयार की जाएगी जिसके बाद निर्वाचन आयोग द्वारा मामले पर निर्णय लिया जाएगा।