गुरुग्राम स्थित बादशाहपुर के गांव बहल्पा में शादी समारोह में किन्नरों द्वारा पैसे लेने के लिए जबरदस्ती करने को लेकर पंचायत ने रोक लगा दी है। इसके साथ ही पंचायत ने भोंडसी थाना पुलिस को भी किन्नरों द्वारा जबरदस्ती पैसे मांगने को लेकर पत्र लिखा है।
ग्रामीणों का कहना है कि आए दिन गांव में किन्नरों द्वारा जबरदस्ती मोटी रकम वसूली जाती है। इसी को देखते हुए उन्होंने यह फैसला लिया है। गांव बहल्पा निवासी सत्य प्रकाश ने बताया कि बीते दिनों किन्नरों द्वारा एक गरीब आदमी से जबरदस्ती 5100 रुपये लेने का मामला सामने आया था। इससे पहले भी किन्नरों द्वारा गांव में लड़के के जन्म व शादी जैसे समारोह पर जबरदस्ती 21 हजार रुपये तक ले लिए जाते थे।
जब किन्नरों का विरोध किया जाता था, तो वह उनके घर से सामने तमाशा करना शुरू कर देते हैं। इसके चलते परिवार को परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसी को लेकर पंचायत ने फैसला लिया है कि किन्नर गांव में सिर्फ 500 रुपये की मांग कर सकते हैं। ज्यादा पैसा देने के लिए व्यक्ति की इच्छा पर निर्भर करेगा। इसके बाद भी किन्नर ज्यादा पैसे की मांग करते हैं तो उनके गांव में ही प्रवेश पर रोक लगा दी जाएगी। इसके साथ ही किन्नरों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।