उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के जनपद ऊधम सिंह नगर दौरे के दौरान विरोध शुरू हो गया है आज भारतीय किसान यूनियन के नेताओ को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का विरोध करने जाते पुलिस ने रूद्रपुर के एलाइंस कॉलोनी गेट से गिरफ्तार कर लिया। सभी किसान नेता तीनों किसान बिल वापस लेने की मांग कर रहे थे। उनका कहना था कि भाजपा का कोई भी विधायक, मंत्री या फिर जनप्रतिनिधि हो, वह उसका विरोध करेंगे।
रूद्रपुर के ग्रीन पार्क कॉलोनी के गेट पर जमा हुए कार्यकर्ताओं ने किसान नेता साहब सिंह के नेतृत्व में कार्यक्रम स्थल गांधी पार्क की ओर कूच तो किया परन्तु रास्ते में ही एलाइंस कॉलोनी के गेट से पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर लिया बाद में सभी किसानों को गदरपुर थाने ले जाया गया है। और कुछ समय के लिए नजर बन्द रखा गया