
सरकार ने साइबर क्राइम को लेकर एक बार फिर लोगों को सतर्क किया है। समय-समय पर चेतावनी जारी करने वाली साइबर क्राइम वेबसाइट के मुताबिक, ठग अब नए-नए तरीकों से लोगों को फंसा रहे हैं। ज्यादातर मामलों में देखा गया है कि यूजर्स अपनी नासमझी या लालच में आकर ऐसे ऐप्स डाउनलोड कर लेते हैं, जो उनके मोबाइल का पूरा एक्सेस साइबर अपराधियों को दे देते हैं। इससे उनकी निजी जानकारी से लेकर बैंक खाते तक खतरे में आ जाते हैं।
इन ऐप्स से है सबसे बड़ा खतरा
सरकारी पोर्टल ने खासतौर पर स्क्रीन शेयरिंग ऐप्स को लेकर चेतावनी दी है। यूजर्स से कहा गया है कि वे इन ऐप्स को अपने फोन से तुरंत हटा दें और आगे कभी इंस्टॉल न करें। ऐसे ऐप्स फोन की स्क्रीन को दूसरों के डिवाइस पर दिखाते हैं, जिससे साइबर ठग OTP, पासवर्ड, बैंक डिटेल्स और पर्सनल मैसेज तक देख सकते हैं।
कई बार यूजर्स किसी ऐप को इंस्टॉल करते समय बिना पढ़े सभी परमिशन दे देते हैं, जो कि साइबर ठगों के लिए रास्ता खोल देता है। इसके बाद वे स्क्रीन शेयरिंग के ज़रिए अकाउंट से पैसे निकालने तक की वारदात को अंजाम देते हैं।
सोशल मीडिया पर रखें विशेष ध्यान
सरकारी एडवाइजरी में यह भी कहा गया है कि सोशल मीडिया के इस्तेमाल में प्राइवेसी सेटिंग्स को हमेशा अपडेट रखें। अगर आपकी प्रोफाइल पब्लिक है, तो आपकी निजी जानकारी जैसे लोकेशन, मोबाइल नंबर, ईमेल या फोटो आसानी से अपराधियों की पहुंच में आ सकते हैं।