Employees DA Hike : प्रदेश सरकार ने को फिर से कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है। दरअसल के महंगाई भत्ते में वृद्धि की गई है। इसके लिए आदेश जारी किए गए हैं। एमडी से स्वीकृति मिलने के बाद शासन के दिए निर्देश के अनुसार महंगाई भत्ते में वृद्धि के आदेश जारी किए गए हैं। इसके साथ ही अब कर्मचारियों को मूल वेतन के 42 फीसद महंगाई भत्ते के रूप में उपलब्ध कराए जाएंगे। वहीं कर्मचारियों के वेतन में बड़ा इजाफा देखने को मिलेगा।
महंगाई भत्ते में 4 फीसद की वृद्धि
दरअसल उत्तराखंड सरकार द्वारा महंगाई भत्ते में 4 फीसद की वृद्धि की गई थी। इसके लिए वित्त सचिव द्वारा 5 दिन पूर्व आदेश जारी किए गए थे। वित्त सचिव द्वारा आदेश जारी करने के साथ ही उत्तराखंड पावर ट्रांसमिशन कॉरपोरेशन उत्तराखंड लिमिटेड ने कर्मचारियों को महंगाई भत्ते में वृद्धि की सौगात दी गई है।
कर्मचारी पेंशनर्स के लिए मिलने वाले महंगाई भत्ते की दर को 4 फीसद की दर से बढ़ाया गया है। वही पिटकुल, एमडी की स्वीकृति मिलने के बाद शासन के निर्देश के अनुसार महंगाई भत्ते को अनुमन्य करते हुए इसके आदेश जारी कर दिए गए हैं। सातवें वेतन मान ले रहे कर्मचारियों के महंगाई भत्ते को 4 फीसद से बढ़ाकर 42 फीसद किया गया। वर्तमान में कर्मचारियों को 38 फीसद महंगाई भत्ते का लाभ उपलब्ध कराया जा रहा था।
छठे वेतनमान: महंगाई भत्ते को 9 फीसद से बढ़ाया गया
वही छठे वेतनमान प्राप्त कर रहे कर्मचारियों के महंगाई भत्ते को 9 फीसद से बढ़ाया गया है। जिसके बाद यह 212% से बढ़कर 221% हो गए हैं। इन कर्मचारियों को 1 जनवरी 2023 से DA में वृद्धि का लाभ दिया गया है। ऐसे में उन्हें 30 अप्रैल तक के एरियर का नकद भुगतान किया जाएगा।
3 लाख कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते में वृद्धि के लिए पत्रावली को तैयार किया गया था। वित्त विभाग की ओर से संबंध में पत्रावली मुख्यमंत्री को भेजी गई थी। 22 मई की कैबिनेट की बैठक में मुख्यमंत्री द्वारा महंगाई भत्ते में वृद्धि का निर्णय लिया गया था। वही 2 मई को वित्त सचिव दिलीप जावलकर द्वारा महंगाई भत्ते में वृद्धि के आदेश जारी किए गए थे।