उतराखंड के गरीब निर्धन, बेसहारा बुजुर्ग दंपतियों को मिलेगा सरकारी लाभ। आपको बता दे की प्रदेश में अब बुजुर्ग पति-पत्नी को वृद्धावस्था पेंशन पर शासन के द्वारा आदेश जारी किया गया है बुजुर्ग दंपति को वृद्धावस्था पेंशन 2800 रुपये प्रति माह यानि की सालाना 33600 रुपये की सरकारी सहायता मिलेगी।
गौरतलब है कि समाज कल्याण विभाग के द्वारा संचालित वृद्धावस्था पेंशन योजना के तहत अभी तक परिवार में पति या पत्नी दोनों में से किसी एक को ही पेंशन का लाभ मिलता है। दिसंबर 2021 में उत्तराखंड सरकार के द्वारा वृद्धावस्था पेंशन को प्रतिमाह 1200 रुपये से बढ़ाकर 1400 रुपये किया गया था।
आपको बताते चले की गत वर्ष ही इसको लेकर खाका तैयार कर लिया गया था लेकिन चुनाव के कारण निर्णय में विलंब हुआ। प्रमुख सचिव समाज कल्याण एल. फैनई के द्वारा वृद्धावस्था पेंशन योजना के तहत पति-पत्नी दोनों को पेंशन का लाभ देने का आदेश जारी किया गया।
साथ ही बता दे की उतराखंड सरकार का कहना है की अप्रैल माह से प्रदेश के हजारों परिवार के पात्र बुजुर्ग दंपतियों को इसका सीधा लाभ मिल सकेगा।