
गाजियाबाद। यूपी के गाजियाबाद जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र के बेहटा गांव के पास नहर किनारे पड़ा एक हरा सूटकेस लोगों की नजर में आया। जब लोगों को शक हुआ तो उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने जब सूटकेस को खोला तो अंदर करीब 26 वर्षीय एक युवती का शव मिला। युवती के चेहरे, खासकर मुंह और नाक पर चोट के निशान साफ दिखाई दे रहे थे। इससे पुलिस को अंदेशा है कि युवती की कहीं और हत्या कर शव को यहां फेंका गया है।
चादर में लिपटा था सूटकेस
मंगलवार सुबह लगभग 7 बजे, राहगीरों की नजर एक चादर से लिपटे हरे रंग के सूटकेस पर पड़ी। पास जाकर देखने पर उन्हें शक हुआ कि इसमें कुछ संदिग्ध है। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सूटकेस खोला तो उसमें एक महिला का शव बरामद हुआ। महिला ने सूट पहन रखा था और उसकी पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।
शव को भेजा गया पोस्टमार्टम के लिए
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही महिला की पहचान के प्रयास शुरू कर दिए गए हैं।
हत्या कर शव फेंकने की आशंका
पुलिस को शुरुआती जांच में लग रहा है कि महिला की हत्या कहीं और कर शव को ठिकाने लगाने के उद्देश्य से यहां लाकर सूटकेस में फेंका गया। फिलहाल पुलिस आसपास के इलाकों में गुमशुदगी की रिपोर्टें खंगाल रही है और इलाके के सीसीटीवी फुटेज भी चेक किए जा रहे हैं।