
आजकल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और ChatGPT जैसे टूल्स का इस्तेमाल तेजी से बढ़ता जा रहा है। ये टेक्नोलॉजी जहां एक ओर लोगों के काम आसान बना रही है, वहीं दूसरी ओर कुछ लोग इसका गलत फायदा उठाकर धोखाधड़ी के नए-नए तरीके अपनाने लगे हैं। ताजा मामला सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो से सामने आया है, जिसमें एक ठेकेदार ने AI की मदद से बिना काम किए इंजीनियर को मूर्ख बना दिया।
ठेकेदार ने दिखाया चालाक दिमाग
वीडियो के मुताबिक, किसी गांव में कच्ची सड़क बनाने का टेंडर एक ठेकेदार को मिला था, लेकिन उसने काम शुरू ही नहीं किया। जब इंजीनियर ने ठेकेदार से काम की स्थिति पूछी तो उसने एक चाल चली। ठेकेदार ने कच्ची सड़क की असली तस्वीर ली और उसे AI इमेज जेनरेशन टूल में डाला, जहां उसने आदेश दिया कि इस तस्वीर में पक्की (CC) सड़क बना दी जाए। AI ने कुछ ही सेकेंड में फोटो को एडिट कर उसमें पक्की सड़क दिखा दी।
ठेकेदार ने यही फर्जी फोटो इंजीनियर को भेज दी। फोटो देखकर इंजीनियर खुश हो गया और कहा, “बहुत अच्छा काम हुआ है, अब बिल भेज दो, पेमेंट कर देंगे।”
View this post on Instagram
इंस्टाग्राम पर वीडियो ने मचाया धमाल
इस वीडियो को इंस्टाग्राम अकाउंट @sndconstruction.india से पोस्ट किया गया है, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है। अब तक इस वीडियो को 47 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और 45 हजार से अधिक लोगों ने इसे लाइक किया है। कमेंट सेक्शन में लोगों ने मजेदार प्रतिक्रियाएं दी हैं।
सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाएं
एक यूजर ने मजाक में लिखा, “नई रोड को टूटे हुए दिखाओ, अगला टेंडर मिल जाएगा।”
दूसरे ने लिखा, “10 करोड़ का काम AI से ही निपटा दिया।”
तीसरे यूजर ने कहा, “ये ठेकेदार तो फिल्मों के ठगों को भी पीछे छोड़ गया।”
एक अन्य ने लिखा, “अब तो सड़कें भी Photoshop से बनेंगी।”
टेक्नोलॉजी की दो धार
यह मामला इस बात का उदाहरण है कि तकनीक जितनी सहायक हो सकती है, उतनी ही खतरनाक भी बन सकती है अगर उसका दुरुपयोग किया जाए। AI का इस्तेमाल जहां विकास का जरिया बन सकता है, वहीं धोखाधड़ी का हथियार भी। यह वीडियो मजाकिया जरूर है, लेकिन इसके पीछे छिपा संदेश गंभीर है।