उत्तराखंड न्यूज़ एक्सप्रेस लगातार आपको विधानसभा चुनावों का जायज़ा लेते हुए आपको ऐसे लोगो से मिलवा रहा है, जिनका अपना क्षेत्र में काफी नाम है और आपको अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में कौनसी पार्टी किस रणनीति को अपनाने वाली है या प्रदेश में क्या समीकरण बन रहा है या बनने वाला है उससे आपको रूबरू करवा रहा है।
उत्तराखंड न्यूज़ एक्सप्रेस के आज के प्रोग्राम में मिलिए अल्मोड़ा में कांग्रेस के टिकट के प्रबल दावेदार माने जा रहे पूर्व राज्य मंत्री बिट्टू कर्नाटक जी से
वो सवाल जो इस कार्यक्रम में बिट्टू कर्नाटक जी से पूछे गये और उन्होंने उनका बखूबी जवाब दिया तो आइये जानते है इस कार्यक्रम में उनसे किन किन मुद्दों पर हुई चर्चा।
1 – इस बार आपने ऐसा क्यों सोचा की मुझे भी दावेदारी करनी चाहिए?
2 – पार्टी दुसरे दावेदारों पर भरोसा ना करके आपको क्यों चुनें?
3 – आप हरीश रावत के करीबी समझे जातें है तथा पूर्व विधायक भी हरीश रावत टीम से सम्बन्ध रखतें हैं ऐसे में हरदा का आशीर्वाद किसे मिलेगा?
4 – इस समय कांग्रेस में काफी उथल-पुथल है, ऐसे में कार्यकर्त्ता के तौर पर कितना हताश करती हैं?
5 – भाजपा का कहना है की वो 60 के पार जा रहे हैं आप कितने पार जा रहें हैं?
6 – अल्मोड़ा जनपद की छह सीटों में से कितनी सीटें कांग्रेस जीत सकती है ?
7 – सांस्कृतिक नगरी होने के कारन कलाकारों की इतनी दुर्दशा क्यों?
8 – अल्मोड़ा की तीन बड़ी समस्याएं क्या है ?
9 – क्या पलायन समस्या नहीं है ?
10 – अल्मोड़ा कुमाऊं की राजधानी होने के बावजूद भी मरीज़ को रेफेर होकर हल्द्वानी क्यों जाना पड़ता है?
11 – अगर पार्टी आपपर भरोसा करके आपको टिकट दे देती है तो क्या आप अन्य दावेदारों को अपने साथ शामिल कर पाएंगे?
12 – एक नयी पार्टी महिलाओं को 1 हज़ार रुपए महीना देंगे, क्या आपको ऐसा नहीं लगता की इन लुभावनी योजनाओं की वजह से कांग्रेस का जनाधार काम हो सकता है?
13 – भाजपा को कितनी सीटें मिल सकती है?
14 – अल्मोड़ा की जनता के लिए क्या सन्देश है?
नीचे कमेंट बॉक्स में आप अपने पसंदीदा नेता का नाम लिखकर बताएं की अगला इंटरव्यू किसका होना चाहिए?