हल्द्वानी – उत्तराखंड के पूर्व मंत्री रहे तथा भाजपा के विधायक बंसीधर भगत आजकल चर्चाओं में बने हुए हैं. हाल ही में उनका एक बयान वायरल हो रहा है जिसमे वो हिन्दू देवी देवताओं के लिए विवादित शब्दों का प्रयोग कर रहे हैं. इस मामले को लेकर कांग्रेस ने भगत को आड़े हाथों लेते हुए उन्हें माफ़ी मांगने को कहा है.
वहीँ कांग्रेस की प्रदेश प्रवक्ता गर्मिया दसौनी ने कहा है की भाजपा हाईकमान से मांग की है कि विधायक भगत के बयान का संज्ञान लेकर उनपर कार्यवाही करे। कहा कि सनातन धर्म के देवी देवताओं का मंच से मजाक उड़ाने को किसी भी सूरत में बर्दाशत नहीं किया जाएगा। कहा कि भगत के शब्दों से हिंदू देवी-देवताओं को घोर अपमान हुआ है।
दसौनी ने कहा कि भगत के बिगड़े बोल से सभी की भावनाएं आहत हुईं हैं। मालूम हो कि मंगलवार को भगत का वीडियो वायरल हो गया। वीडियो में भगत हल्द्वानी में बालिका दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में देवी-देवताओं पर अटपटे बोल बोलों से खुद भाजपाई असहज हो गए।