
सितारगंज। मंगलवार रात की तेज बारिश ने अरविंद नगर और झाड़ी गांव में तीन फीट तक पानी भर दिया, जिससे इलाके में बाढ़ जैसे हालात बन गए। पानी घरों के अंदर घुस गया, जिससे ग्रामीणों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया।
ग्रामीणों के मुताबिक, बारिश के कुछ ही समय बाद बाराकोली रेंज से सटे करीब 50 घरों में पानी घुसने लगा। बैगुल नदी का बांध टूटने का खतरा बना रहा, जिससे बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों में दहशत का माहौल रहा। लोग पूरी रात जागते हुए भय के साए में गुजारते रहे।
सामान समेटकर सुरक्षित स्थानों की ओर निकले ग्रामीण
भोर होते ही ग्रामीणों ने घर खाली करना शुरू किया। बिस्तर, कपड़े, राशन, घरेलू सामान और मवेशियों को लेकर लोग उच्च स्थानों की ओर शरण लेने लगे।
प्रशासन अलर्ट, एसडीएम पहुंचे मौके पर
बाढ़ की सूचना मिलते ही एसडीएम रविंद्र जुवांठा गांव पहुंचे और जलभराव वाले इलाकों का निरीक्षण किया। उन्होंने क्षेत्र की नदियों का जलस्तर भी चेक किया और राहत कार्यों के लिए निर्देश दिए।