
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एटा में श्री सीमेंट प्लांट का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि जब सरकार की नीति साफ हो, नीयत ईमानदार हो और अपराधियों पर जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जाए तो विकास के परिणाम स्वतः दिखते हैं।
माफियाओं से विकास की ओर बढ़ा एटा
सीएम योगी ने कहा कि 8-9 साल पहले एटा माफियाओं और अपराधियों का गढ़ हुआ करता था। गरीबों की जमीनें कब्जाई जाती थीं, उनकी सुनवाई नहीं होती थी। कांग्रेस और सपा सरकारों ने प्रदेश को अराजकता और तबाही की ओर धकेला।
कांग्रेस-सपा पर सीएम का वार
योगी ने कहा, “भारत कभी दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था था। लेकिन पहले मुगलों और अंग्रेजों ने लूटा, और बाद में कांग्रेस व समाजवादी पार्टी ने देश-प्रदेश की पहचान को संकट में डाल दिया।”
मोदी सरकार में भारत चौथी अर्थव्यवस्था
योगी ने बताया कि 2014 तक भारत 11वीं अर्थव्यवस्था था, लेकिन पीएम मोदी ने सबका साथ, सबका विकास के मंत्र से देश को दुनिया की चौथी अर्थव्यवस्था बना दिया है। आने वाले दो साल में भारत तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा।
एटा की नई पहचान – बिजली और सीमेंट प्लांट
सीएम ने कहा कि अब एटा विकास की ओर बढ़ चुका है। यहां 1500 मेगावॉट बिजली उत्पादन करने वाला थर्मल पावर प्लांट और 700 करोड़ रुपये का सीमेंट प्लांट स्थापित हुआ है, जिससे हजारों रोजगार पैदा हो रहे हैं।
“कभी सीमेंट के लिए तरसना पड़ता था”
योगी ने याद दिलाया कि कांग्रेस के समय में सीमेंट कंट्रोल से मिलता था। घर बनाना मुश्किल था, लोग चोरी-छिपे सीमेंट खरीदते थे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस-सपा ने सबका साथ लिया लेकिन विकास केवल अपने परिवार का किया, जबकि आज विकास सबका हो रहा है।