
पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ की नई फिल्म ‘सरदार जी 3’ को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। फिल्म में उन्होंने पाकिस्तानी अभिनेत्री हानिया आमिर के साथ काम किया है, जिसे लेकर भारत में नाराजगी जताई जा रही है। कई संगठनों और फिल्म इंडस्ट्री के कुछ चेहरों ने इसका विरोध करते हुए फिल्म पर प्रतिबंध लगाने की मांग की, जिसके चलते भारत में फिल्म रिलीज नहीं हो पाई।
भगवंत मान का खुला समर्थन
8 जुलाई को पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने एक सरकारी कार्यक्रम के दौरान दिलजीत का समर्थन करते हुए कहा कि,
PUNJAB CM BHAGWANT MANN ON DILJIT DOSANJH@diljitdosanjh made a film with a Pak actress before #OperationSindoor and now the BJP is trying to stop his film. What is his fault?
An artist must not be troubled because of such issues. – @BhagwantMann pic.twitter.com/IXqWKeS0Zc
— AAP Ka Mehta 🇮🇳 (@DaaruBaazMehta) July 8, 2025
“फिल्म की शूटिंग पहले हो चुकी थी, जब हालात सामान्य थे। पाकिस्तानी कलाकार और पंजाबी लोग एक ही संस्कृति और भाषा से जुड़े हैं। कुछ लोग बिना कारण दिलजीत को गद्दार बता रहे हैं। ये ठीक नहीं।”
विरोध और कार्रवाई की मांग
फिल्म में पाकिस्तानी कलाकार को कास्ट किए जाने को लेकर FWICE (फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज) ने प्रधानमंत्री को चिट्ठी लिखकर फिल्म पर प्रतिबंध और दिलजीत की नागरिकता रद्द करने की मांग तक कर डाली है।
मीका सिंह और बी प्राक ने भी जताई आपत्ति
सिंगर मीका सिंह और बी प्राक ने फिल्म की टाइमिंग पर सवाल उठाते हुए कहा कि देश के भावनात्मक माहौल को देखते हुए इस तरह की कास्टिंग से बचना चाहिए था।
फिल्म ने पाकिस्तान में रचा इतिहास
हालांकि भारत में विरोध झेल रही ये फिल्म पाकिस्तान में शानदार प्रदर्शन कर रही है।
-
‘सरदार जी 3’ ने पहले ही दिन 3.5 करोड़ पाकिस्तानी रुपये कमाए।
-
इसने सलमान खान की ‘सुल्तान’ का रिकॉर्ड तोड़ा, जिसने पहले दिन 3.4 करोड़ PKR कमाए थे।