
रुद्रपुर। सरदार भगत सिंह स्नातकोत्तर महाविद्यालय के बाहर 24 सितंबर को हुई फायरिंग और हंगामे के मामले में तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने लापरवाही बरतने पर रम्पुरा चौकी इंचार्ज प्रदीप कोहली, एएसआई अमित कुमार और कांस्टेबल गणेश धानिक को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का आदेश दिया।
बताया गया कि कॉलेज में नामांकन की प्रक्रिया के दौरान छात्रसंघ चुनाव के अध्यक्ष पद के दो दावेदारों के समर्थकों के बीच विवाद हो गया। दोनों पक्षों की ओर से कॉलेज परिसर के बाहर हवाई फायरिंग की गई, जिससे परिसर में अफरा-तफरी मच गई। घटना के कारण रामपुर हाईवे पर यातायात बाधित हो गया और कई स्कूली बसें, एंबुलेंस व अन्य आपातकालीन वाहन जाम में फंस गए।
इस मामले में बृहस्पतिवार को पुलिस ने पार्षद और हिस्ट्रीशीटर समेत 15 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया था। घटना को गंभीर लापरवाही मानते हुए एसएसपी ने शुक्रवार को चौकी इंचार्ज और दो अन्य पुलिसकर्मियों पर सख्त कार्रवाई की।