
हरियाणा के हिसार में पुलिस ने पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाले एक नेटवर्क का भंडाफोड़ करते हुए छह लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा और उसके पांच साथी शामिल हैं। ज्योति को हिसार के न्यू अग्रसेन एक्सटेंशन से गिरफ्तार किया गया है। वह ‘ट्रैवल विद जो’ नाम से यूट्यूब चैनल चलाती है और अक्सर यात्रा से जुड़े वीडियो शेयर करती थी।
पाकिस्तान में बने संदिग्ध संपर्क
पुलिस पूछताछ में ज्योति ने बताया कि वह 2023 में पाकिस्तान का वीजा लेने के लिए हाई कमीशन गई थी, जहां उसकी मुलाकात अहसान उर रहीम उर्फ दानिश से हुई। इसी संपर्क के बाद वह दो बार पाकिस्तान गई। वहां उसने दानिश के संपर्क से अली अहवान से मुलाकात की, जिसने उसकी मुलाकात पाकिस्तानी इंटेलिजेंस और सिक्योरिटी एजेंसियों के अधिकारियों से करवाई।
व्हाट्सएप-टेलीग्राम से भेजती थी संवेदनशील जानकारी
ज्योति ने बताया कि वह पाकिस्तान से लौटने के बाद भी दानिश, अली, राणा शहबाज और शाकिर से व्हाट्सएप, स्नैपचैट और टेलीग्राम के जरिए लगातार संपर्क में रही और देश विरोधी जानकारियां उन्हें भेजती रही। उसने शाकिर का नंबर अपने फोन में ‘जट रंधावा’ के नाम से सेव कर रखा था, ताकि किसी को शक न हो।
पाकिस्तानी एजेंसियों से सीधे संपर्क
ज्योति ने यह भी स्वीकार किया कि वह पाकिस्तान की इंटेलिजेंस एजेंसियों के ऑपरेटिव्स के सीधे संपर्क में थी। खास बात यह है कि अहसान उर रहीम उर्फ दानिश को भारत सरकार पहले ही “पर्सन नॉन ग्राटा” घोषित कर चुकी है। अब ज्योति को भी उसी आधार पर गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस ने उसे शनिवार दोपहर अदालत में पेश करने की तैयारी कर ली है। अधिकारियों का कहना है कि यह केस देश की सुरक्षा के लिहाज से बेहद गंभीर है और जांच में और भी बड़े खुलासे हो सकते हैं।