
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 16वें रोजगार मेले में हिस्सा लेते हुए विभिन्न सरकारी विभागों में चयनित 51 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे। इस अवसर पर उन्होंने नव-नियुक्त कर्मचारियों को शुभकामनाएं दीं और देश के विकास में उनकी भूमिका को महत्वपूर्ण बताया।
बिना पर्ची, बिना खर्ची: मोदी
पीएम मोदी ने कहा, “केंद्र सरकार में युवाओं को स्थायी नौकरी देने का अभियान लगातार जारी है। हमारी पहचान है — बिना पर्ची, बिना खर्ची। आज 51 हजार से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे गए हैं। अब तक लाखों नौजवानों को ऐसे रोजगार मेलों के ज़रिए सरकारी नौकरी मिल चुकी है। ये सभी अब राष्ट्र निर्माण में अहम भूमिका निभाएंगे।”
राष्ट्रसेवा ही लक्ष्य
नवचयनित कर्मचारियों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, “आप सभी अलग-अलग विभागों में नियुक्त हुए हैं, लेकिन हम सबका उद्देश्य एक ही है – राष्ट्र सेवा। नागरिक पहले, यही हमारा सूत्र है। आपको देश की सेवा का एक बड़ा मंच मिला है, मैं आपको बधाई देता हूं।”
भारत की दो ताकतें: डेमोग्राफी और डेमोक्रेसी
पीएम मोदी ने आगे कहा कि आज दुनिया मानती है कि भारत के पास दो असीमित शक्तियां हैं — विशाल युवा आबादी और मजबूत लोकतंत्र। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार निजी क्षेत्र में भी रोजगार के अवसर बढ़ाने पर जोर दे रही है।
विदेशों में भी भारतीय युवाओं की गूंज
अपनी हालिया 5 देशों की यात्रा का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, “हर देश में भारत की युवा शक्ति की चर्चा हो रही है। वहां हुए समझौतों से भारत के युवाओं को देश और विदेश दोनों जगह लाभ मिलेगा।”
Employment Linked Incentive Scheme की शुरुआत
पीएम मोदी ने बताया कि सरकार ने हाल ही में Employment Linked Incentive Scheme को मंजूरी दी है। इसके तहत जो युवा पहली बार निजी क्षेत्र में नौकरी पाएंगे, उन्हें सरकार की तरफ से ₹15,000 की मदद दी जाएगी। सरकार ने इस योजना के लिए करीब 1 लाख करोड़ रुपये का बजट तय किया है और इससे करीब 3.5 करोड़ नए रोजगार सृजित होने की संभावना है।
LIVE: PM Shri @narendramodi distributes over 51,000 appointment letters under Rozgar Mela. https://t.co/IGDBtLOC7i
— BJP (@BJP4India) July 12, 2025
भारत बन रहा तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था
प्रधानमंत्री ने कहा, “हमारा देश तेजी से दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है। यह देश के नौजवानों की मेहनत का नतीजा है। पिछले 11 सालों में हर क्षेत्र में भारत ने अभूतपूर्व प्रगति की है।”
ILO रिपोर्ट का उल्लेख
उन्होंने ILO (International Labour Organization) की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि पिछले दशक में भारत के 90 करोड़ नागरिक वेलफेयर स्कीम्स से जुड़े हैं। इन योजनाओं से सिर्फ लाभ ही नहीं मिला, बल्कि बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर भी पैदा हुए हैं।
विकास का महायज्ञ
प्रधानमंत्री ने कहा, “देश में विकास का महायज्ञ जारी है। गरीब कल्याण और रोजगार निर्माण के इस मिशन को अब आप सभी को आगे बढ़ाना है। सरकार को रुकावट नहीं, प्रोत्साहन बनना चाहिए। हर व्यक्ति के पास आगे बढ़ने का अवसर हो — यही हमारा संकल्प है।”