30.2 C
Dehradun
Saturday, June 3, 2023

26 स्कूलों से हुई ऐसी चूक कि शिक्षा विभाग ने भेज डाला नोटिस

Must Read

उत्तराखंड न्यूज़ एक्सप्रेस के इस समाचार को सुनें
- Advertisement -

हल्द्वानी में स्कूलों द्वारा कुछ ऐसी चूक हो गई कि शिक्षाधिकारी द्वारा उन स्कूलों को तुरंत नोटिस भेज दिया गया। दरअसल 25 अप्रैल को मुख्य शिक्षाधिकारी कार्यालय सभागार भीमताल में परीक्षा पर्व के तहत कार्यशाला आयोजित की गई थी। यह कार्यशाला बच्चो के हित के लिए आयोजित की गयी थी जिसमे बाल अधिकार संरक्षण आयोग की पहल पर शिक्षा विभाग ने नैनीताल जिले के सभी राजकीय अटल उत्कृष्ट स्कूलों के अलावा सभी अन्य स्कूलों के प्रबंधकों को एक कार्यशाला में आमंत्रित किया था लेकिन इस महत्वपूर्ण कार्यशाला के चलते 26 स्कूलों की अनुपस्थिति पाई गई जिसके बाद उच्च शिक्षा अधिकारी द्वारा काफी आक्रोश जताया गया।

इस कार्यशाला में अनुपस्थित रहने के कारण 26 स्कूल संचालकों को नोटिस जारी कर उन्हें देहरादून बुलाया गया है। जिसमें हल्द्वानी के स्कूल भी शामिल हैं। गौरतलब है कि इसी लापरवाही के चलते मुख्य शिक्षाधिकारी ने 26 स्कूलों के प्रधानाचार्यों और प्रबंधकों को नोटिस जारी किया है। स्कूलों से जवाब मांगा गया है। इतना ही नहीं बल्कि प्रबंधकों को 29 अप्रैल को डीपीएस रानीपुर (हरिद्वार) या 30 अप्रैल को दून यूनिवर्सिटी हाल (देहरादून) में आयोजित कार्यशाला में जरूरी रूप से बुलाया गया है।

- Advertisement -
उधमसिंह नगर: जीवन कितना कठिन लगता है? कितना मुश्किल लगता है कि हमारे हिस्से तमाम खुशियां नहीं आईं। हम...

Latest News

More Articles Like This