
मध्य पूर्व में हालात बेहद नाजुक हो गए हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हमास को चेतावनी दी है कि अगर उसने शांति योजना को ठुकराया, तो उसे “खौफनाक अंजाम” भुगतना पड़ेगा। वहीं हमास की ओर से संकेत मिले हैं कि वह इस प्रस्ताव को नामंजूर कर सकता है।
इजरायल के रक्षा मंत्री इजरायल काट्ज़ ने घोषणा की कि गाजा शहर को पूरी तरह घेर लिया गया है। नेट्ज़रीम कॉरिडोर को भूमध्य सागर तक बढ़ाकर गाजा को बाकी हिस्सों से काट दिया गया है।
काट्ज़ ने साफ कहा कि जो लोग शहर खाली नहीं करेंगे, उन्हें आतंकियों का समर्थक माना जाएगा और उनके खिलाफ कार्रवाई होगी।
हमास को शांति योजना पर आपत्ति
ट्रंप की योजना में युद्धविराम, सभी बंधकों की रिहाई, चरणबद्ध तरीके से इजरायली सेना की वापसी, हमास का निरस्त्रीकरण और अंतरराष्ट्रीय निगरानी में अंतरिम सरकार का गठन शामिल है।
लेकिन हमास का कहना है कि फिलिस्तीनी राज्य की गारंटी दिए बिना हथियार छोड़ना असंभव है। इसीलिए संगठन इस प्रस्ताव को खारिज करने की तैयारी में है।
बड़े सवाल खड़े
विशेषज्ञ मान रहे हैं कि क्या ट्रंप और नेतन्याहू ने जान-बूझकर ऐसा प्रस्ताव तैयार किया है जिसे हमास ठुकरा दे, ताकि गाजा खाली करवाने की रणनीति को अंजाम दिया जा सके।
फिलहाल हालात ये इशारा कर रहे हैं कि गाजा पट्टी में युद्ध विराम की उम्मीदें एक बार फिर से धुंधली पड़ गई हैं।