
रुद्रपुर। विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस के मौके पर जिला अस्पताल और राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज पंतनगर में जागरूकता शिविरों का आयोजन किया गया।
जिला अस्पताल में साइकेट्रिस्ट डॉ. ईश कुमार ने आत्महत्या के जोखिम कारकों पर चर्चा करते हुए मानसिक विकार, न्यूरो-डेवलपमेंटल विकार, शारीरिक बीमारियां और मादक द्रव्यों के सेवन को प्रमुख कारण बताया।
राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज पंतनगर में जिला अस्पताल की साइकोलॉजिस्ट दशमेश कौर ने तनाव से बचाव, तनाव से जुड़ी बीमारियों और उनके निदान के उपायों पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर कॉलेज के प्रधानाचार्य विवेक गौतम, शांतनु वर्मा, किशोर जोशी, महेश गोस्वामी, नवीन आर्य, उमेश चंद्र पाल और संजय पांडेय सहित कई लोग उपस्थित रहे।