
दिनेशपुर। कनटोपा गांव के ग्रामीणों ने सोमवार को गांव के पास बने पोल्ट्री फार्म को बंद कराने की मांग को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का कहना है कि पोल्ट्री फार्म आबादी के बीच स्थित है, जिससे बर्ड फ्लू फैलने का खतरा मंडरा रहा है।
ग्रामीण काशीपुर हाईवे पर एकत्र हुए और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। उनका आरोप है कि कई बार शिकायत करने और क्षेत्रीय विधायक शिव अरोरा से गुहार लगाने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई। नाराज ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द कदम नहीं उठाया गया तो आंदोलन और उग्र किया जाएगा।
प्रदर्शन में रवि डाली, रतन कविराज, रमेश गुर्जर, विकास मंडल, कविता मंडल, पंकज, कविता मलिक, लक्ष्मी मंडल समेत बड़ी संख्या में लोग शामिल रहे।
प्रशासन का बयान
पशु चिकित्साधिकारी पूजा बठला ने बताया कि पोल्ट्री फार्म से मुर्गियों के खून के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं। यदि बर्ड फ्लू की पुष्टि होती है तो कार्रवाई की जाएगी। साथ ही पोल्ट्री फार्म संचालक को गाइडलाइंस के मुताबिक संचालन करने के निर्देश दिए गए हैं।