एक बड़ी खबर उत्तराखंड सरकार की तरफ से आ रही है जहाँ पर अपर सचिव अतर सिंह की तरफ से प्रशासन को एक बड़ा आदेश दिया गया है
आदेश की इस कॉपी में कहा गया है की यूक्रेन से वापस भारत लौटे उत्तराखंड राज्य के भारतीय नागरिको की सूचना प्रतिदिन गृह अनुभाग उत्तराखंड शासन की ई मेल आइडी तथा साथ साथ आधिकारिक रूप से सृजित किए गए वॉट्सऐप ग्रुप पर भेजे जाने तथा भारत वापस लौटे राज्य के नागरिको को उनके गंतव्य तक पहुंचने के संबंध में ट्रेन, बस एवं टैक्सी मैसेज इस माध्यम से उनके द्वारा जाने की इच्छा प्रकट कराई जाए।
उत्तराखंड के नागरिकों को उनके गंतव्य तक निशुल्क पहुँचने की व्यवस्था आपके कार्यालय द्वारा की जाएगी और इस संबंध में होने वाले खर्चे को उत्तराखंड राज्य द्वारा वहन किया जाएगा।
साफ साफ शब्दों में कहा गया है की यूक्रेन से जो भी भारतीय नागरिक उत्तराखंड में आ रहे हैं, उनके घर तक पहुंचाने की जिम्मेदारी उत्तराखंड सरकार की होगी, यूक्रेन से जो भी अगर उत्तराखंड नागरिक वापस आकर ट्रेन से घर जाना चाहते हैं या बस के द्वारा घर जाना चाहते हैं या एक टैक्सी बुक करके घर जाना चाहते हैं तो इसकी सुविधा स्वयं तो शासन करेगा और वो भी निशुल्क होगी तथा इसकी व्यवस्था प्रशासन को करनी होगी, यूक्रेन से आने वाले नागरिकों की जानकारी ऑफिसियल व्हाट्सएप ग्रुप द्वारा शासन तक पहुंचानी होगी.