
देहरादून, 21 सितंबर 2025— UKSSSC की स्नातक स्तरीय पदों के लिए आयोजित लिखित प्रतियोगी परीक्षा का प्रश्न पत्र सोशल मीडिया पर वायरल होने के मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) देहरादून ने त्वरित कार्रवाई करते हुए विशेष जांच टीम (SIT) का गठन किया। यह निर्णय सोशल मीडिया पर वायरल हुए स्क्रीनशॉट्स और UKSSSC की शिकायत के आधार पर लिया गया।
प्रारंभिक जांच में सामने आया कि परीक्षा सुबह 11:00 बजे शुरू होने से पहले किसी भी जिले से पेपर लीक की कोई जानकारी नहीं मिली थी। परीक्षा समाप्त होने के बाद दोपहर करीब 1:30 बजे सूचना आई कि कुछ प्रश्नों के फोटो 11:35 बजे ही सोशल मीडिया पर प्रसारित किए गए थे।
पुलिस जांच में पता चला कि ये फोटो सबसे पहले टिहरी के अमरौड़ा डिग्री कॉलेज प्रतापनगर में तैनात असिस्टेंट प्रोफेसर सुमन तक पहुंचे। सुमन ने बताया कि फोटो उन्हें खालिद मलिक, एक संविदा JE, ने भेजे थे, जिन्होंने खुद को व्यस्त बताकर अपनी बहन के माध्यम से उत्तर मांगने का संदेश भेजा। सुमन ने प्रश्नों के उत्तर भेज दिए और स्क्रीनशॉट सुरक्षित रखे।
सुमन ने घटना की सूचना पुलिस को देने के लिए प्रार्थना पत्र लिखा और बॉबी पंवार को जानकारी दी। आरोप है कि बॉबी पंवार ने स्क्रीनशॉट लेकर बिना आधिकारिक पुष्टि के उन्हें सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया और पुलिस को सूचित न करने के लिए कहा। इसके बाद स्क्रीनशॉट्स कई अकाउंट्स पर साझा हुए और सरकार एवं सिस्टम के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट डाली गईं।
पुलिस ने मामले की गहन जांच शुरू कर दी है और वायरल हुए स्क्रीनशॉट्स के स्रोत तथा प्रसार में शामिल व्यक्तियों की पहचान के प्रयास जारी हैं।